Crime पति और उसकी प्रेमिका समेत 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा…

Crime पति और उसकी प्रेमिका समेत 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा…


@कानपुर// उत्तर प्रदेश

कानपुर के हाईप्रोफाइल ज्योति हत्याकांड में 8 साल बाद कोर्ट ने ज्योति के पति और उसकी प्रेमिका समेत 6 लोगों को दोषी करार दिया. कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. एडीजे प्रथम ने सभी 6 आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा का ऐलान किया. 560 तारीखों पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया.


इससे पहले ज्योति के पति पीयूष और उसकी प्रेमिका मनीषा समेत ड्राइवर अवधेश और अन्य 3 आरोपी कोर्ट पहुंचे तो उनके चेहरे पर सजा के ऐलान से पहले का डर साफ तौर से देखा जा सकता था. सभी ने अपने मुंह को ढक रखे थे, लेकिन उनकी आंखें खौफ भरी हुई थी. हुआ भी कुछ ऐसा ही कोर्ट ने सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.


27 जुलाई 2014 को हुए इस हत्याकांड के बाद पूरे देश में इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड की चर्चा हुई थी. और जब आज 8 साल बाद इस मामले में दोषियों को सजा सुनाई गई तब भी सोशल मीडिया से लेकर लोगों के बीच सजा को लेकर चर्चाएं गर्म हैं.


कोर्ट में सुनवाई और सजा के ऐलान के बाद मामले में दोषी पीयूष, मनीषा और ड्राइवर अवधेश समेत छह लोग जब बाहर आए तो वे बचते बचाते पुलिस की कस्टडी में निकले. आज कानपुर कचहरी में भी इस मामले को लेकर हर अधिवक्ता के चेंबर में चर्चा होती रही. पुलिस ने सभी छह दोषियों को कानपुर जेल भेज दिया.



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top