मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन के विभिन्न आयोगों, निगम, मण्डलों, बोर्ड और प्राधिकरणों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सदस्य सहित अन्य रिक्त पदों पर नियुक्तियां की हैं। जिसमें असंगठित कर्मकार मंडल में सदस्य के रूप में धरसीवा विकासखंड के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले ग्राम गुमा निवासी जिला कांग्रेस के महामंत्री चूड़ामणि साहू की नियुक्ति की गई है।
अपनी नियुक्ति पर नवनियुक्त सदस्य चुड़ामणी साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया हैं। उन्होंने कहा कि मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर जरूरतमंदो को मदद मिले, इसका निरंतर प्रयास करता रहूंगा।
गौरतलब हो कि चूड़ामणि एवं इनका पूरा परिवार विगत कई वर्षों से कांग्रेस परिवार के साथ पूरी निष्ठा के साथ जुड़े हुए हैं इनके पिताजी टोप राम साहू तीन बार लगातार ग्राम पंचायत गुमा के सरपंच रहे हैं उनके माता जी श्रीमती गीता साहू ग्राम के सरपंच रही है तथा उनके पत्नी श्रीमती ज्योति साहू महिला जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण की सचिव पद पर रही है वही चूड़ामणि साहू जनपद सदस्य के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं वही वर्तमान में तहसील साहू संघ धरसीवा के अध्यक्ष हैं व जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के महामंत्री भी हैं चूड़ामणि साहू की नियुक्ति पर धरसीवा विधानसभा क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है। श्री साहू की नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों एवं सामाजिक जनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।