CG :- छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के द्वारा संस्कारधानी क्लब गार्डन राजनांदगांव में प्रमुख मुद्दा पर बैठक... छत्तीसगढ़ संस्कृति पर होगा विशेष चर्चा...!!!

CG :- छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के द्वारा संस्कारधानी क्लब गार्डन राजनांदगांव में प्रमुख मुद्दा पर बैठक... छत्तीसगढ़ संस्कृति पर होगा विशेष चर्चा...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@राजनांदगांव//पीयुष कुमार।।
 छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़ियों के हक अधिकार के लिए सतत लड़ाई लड़ने वाले गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण दिवस के सम्बन्ध में आज दिनांक 18 अक्तूबर दिन मगंलवार को शहर के संस्कारधानी क्लब गार्डन में महती बैठक रखा गया था। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु बैठक में आवश्यक निर्णय लिया गया।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन ने बताया कि राज्य निर्माण दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी क्रम में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला राजनांदगांव के द्वारा भी 1 नवंबर दिन मगंलवार को शहर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संगठन द्वारा शहर के मध्य स्थित जय स्तम्भ चौक में कार्यक्रम आयोजित किया किए जाने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम की शुभारंभ छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश महामंत्री श्री भूषण साहू जी के द्वारा राजकीय गीत के गायन के साथ किया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़िया छात्र क्रान्ति सेना के द्वारा भी इस अवसर पर भेंट कार्यक्रम रखा गया है।

बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति राजनांदगांव जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन, छत्तीसगढ़िया छात्र क्रान्ति सेना राजनांदगांव जिला अध्यक्ष त्रिलोक निर्मलकर, करण साहू, विजय साहू, अमित, पिंटू साहू, चैतन्य साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
To Top