इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा धमतरी के तत्वधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में रेडक्रॉस काउंसलर अवध राम साहू के द्वारा छात्र छात्राओं को प्राथमिक उपचार का की जानकारी प्रदान की गईl छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही छात्रों को सड़क दुर्घटनाओं के दौरान प्राथमिक उपचार और जीवन को बचाने के तौर-तरीकों का प्रशिक्षण दिया गयाl दुर्घटना के दौरान उपचार की तत्कालिक तकनीक के बारे में विस्तार से समझाया। दुर्घटना होने की स्थिति में हमें सबसे पहले 108 नंबर पर फोन कर घायल व्यक्ति की जान बचाने का प्रयास करना चाहिए। घायल व्यक्ति को सबसे पहले मौके पर ही प्राथमिक आघात चिकित्सा की जरूरत होती है। बेहोश व्यक्ति को सबसे पहले गंभीर अवस्था से बाहर लाना होता है। साथ ही रूमाल या कोई कपड़ा बांधकर उसके शरीर से बह रहे रक्त को रोकना बहुत जरूरी है ताकि अस्पताल पहुंचने तक अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से उसकी जान को ज्यादा जोखिम न हो। शरीर की कोई हड्डी फ्रैक्चर हो जाने की स्थिति में घायल व्यक्ति को किस प्रकार मैनेज किया जाता है। इस बारे में भी विद्यार्थियों को बारीकी से जानकारी दी गई। इस अवसर पर रेडक्रॉस वॉलिंटियर शैलेंद्र कुमार शाहिद खान, खोमेश कुमार , गुलेश्वर, तेजेंद्र ,चंद्रहास, रिचा क्षत्राणी, द्रोपति, धनेश्वरी एवं छात्र छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा
CG - रेडक्रास ने छात्रों को दुर्घटनाओं के दौरान प्राथमिक उपचार का दिया प्रशिक्षण...-
October 19, 2022
@छत्तीसगढ़//धमतरी
Share to other apps