दिन हो या रात, दीपावली त्योहार से इन दिनों सारा बाज़ार रोशन हैं। इस बीच भीड़ एवं यातायात सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आती हैं, जिससे आम लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं । इन्ही समस्याओं को आसान करने हमारी पुलिस फ़ोर्स अहम भूमिका निभाती हैं।
दुर्ग पुलिस की भीड़ एवं यातायात सम्बन्धी मदद एवं सहयोग के लिए, राष्ट्रीय सेवा योजना एन॰एस॰एस बी॰आइ॰टी दुर्ग के स्वयमसेवकों ने अपना योगदान देने हेतु अपना हाथ आगे बढ़ाया है । इसके लिए स्वयंसेवक 22 से 25 अक्तूबर 2022 तक अपनी सेवा दे रहे है|स्वयंसेवक पुलिसकर्मियों की सहायता करने खुद पहुँच, भीड़ एवं यातायात को सम्भालने में अपना योगदान दे रहे हैं । इसके लिए एएसआई, राज कुमार और रक्षित संरक्षक अनीश सारथी अपना पूरा सहयोग देते हुए स्वयमसेवकों का मर्गदर्शन कर रहे हैं । एन॰एस॰एस के स्वयमसेवक पूरी दोपहर एवं शाम पुलिसकर्मियों की मदद के लिए मौजूद हैं ।
उन्होंने पुलिस्कर्मीयो के साथ मिल कर जन सेवा में हाथ बँटाया, और त्योहार के दिन भी ड्यूटी कर के एन॰एस॰एस के सिद्धांत “मैं नहीं,बल्कि आप” को सार्थक कर रहे हैं ।
पूरे कार्यक्रम में बीआईटी के डायरेक्टर एवं एनके गुप्ता के नेतृत्व में किया गया । यह एन॰एस॰एस॰ की प्रोग्राम ऑफ़िसर डॉ॰ शबाना नाज़ सिड्डीकी एवं अभिजीत लाल के मार्गदर्शन से सम्पूर्ण हुआ |
इस काम के लिए एन॰एस॰एस॰ बी॰आइ॰टी॰ दुर्ग के स्वयमसेवक नमन सोनी, हर्ष, हर्षित, अंशुल, उमेश, हर्षिता, अमन शेख, अवंतिका, भाग्यशंकर, प्रभाकर, तारकेश्वर, वासु, रीनू, पद्मा, अश्मिता शामिल थे ।