दिनांक 31 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को बैकुंठपुर जिला कोरिया में *"आरक्षण बचाओ यात्रा , आरक्षण बचाओ जन-जागरूकता रैली और राज्योत्सव 2022 में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव आदिवासी समाज द्वारा बहिष्कार"* एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आप सभी संभाग के पदाधिकारी गण अनिवार्य रूप से शामिल होने का कष्ट करेंगे।
*प्रेमाबाग से कलेक्ट्रेट तक* शांति पूर्वक धरना एवं रैली के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम से कोरिया कलेक्टर के द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा।
*एकत्रित होने का स्थान-*
प्रेमाबाग
बैकुंठपुर जिला कोरिया
*दिनांक -* 31/10/2022
*दिन -* सोमवार
*समय -* दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
*उदय कुमार पण्डो*
प्रदेश उपाध्यक्ष
सर्व आदिवासी समाज
युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश
8770306806
8719039663