@कोरबा//छत्तीसगढ़
कोरबा – जिले से हत्या की वारदात सामने आई है. एक जालिम बाप ने 2 माह के मासूम को पटक कर मार डाला. बताया जा रहा है कि जालिम पिता शराब के नशे में पहुंचा था, जिसने विवाद कर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल, बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत लालघाट बस्ती निवासी सरना मुंडा और शांति मुंडा निवास करते थे. उसकी 4 साल की बेटी है. इसके अलावा दो माह का बच्चा था, जिसे उसके पिता ने पटककर मार डाला. घटना की सूचना के बाद बाल्को पुलिस मौके पर पहुंची. सरना मुंडा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
शांति मुंडा ने बताया कि वह बनारस की रहने वाली है. 6 साल पहले झारखंड में काम करने आई हुई थी. इस दौरान कोरबा बालको लालघाट निवासी सरना मुंडा मुलाकात हुई थी. प्रेम विवाह कर जीवन यापन करने लगे. चार साल की लड़की है. उसने दो माह पहले ही झारखंड में बच्चे को जन्म दिया. उसके बाद कोरबा आए हुए थे.
शांति ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 11:00 बजे उसका पति सरना मुंडा शराब के नशे में घर पहुंचा. विवाद करने लगा. उस पर उसका पति आरोप लगा रहा था. यह बच्चा उसका नहीं किसी और का है. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. उसने 2 माह के मासूम बच्चे को पटक कर मार डाला.
@सोर्स - सोसल मीडिया