"तेजस्वी नारी शक्ति, समाजिक संगठन" के द्वारा आज नया बस स्टैंड में छत्तीसगढ़ "शराब बंदी, हस्ताक्षर अभियान"✍️✍️ चलाया गया

"तेजस्वी नारी शक्ति, समाजिक संगठन" के द्वारा आज नया बस स्टैंड में छत्तीसगढ़ "शराब बंदी, हस्ताक्षर अभियान"✍️✍️ चलाया गया


"तेजस्वी नारी शक्ति, समाजिक संगठन" के द्वारा आज नया बस स्टैंड में छत्तीसगढ़ "शराब बंदी, हस्ताक्षर अभियान"✍️✍️ चलाया गया.....और वहां के लोगों ने भी अपना समर्थन दिया। संस्था के कार्यकर्ताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कि सरकार बनने से पहले सभी नेतागणों ने गंगा जल हाथ में लेकर कसम खाया था कि यदि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनती है तो हम तुरंत शराब बंदी करेंगे.... और छत्तीसगढ़ के लोगों ने भी इन लुभावने वादे पर भरोसा कर कांग्रेस कि सरकार को पूर्ण बहुमत से विजई कराई। परंतु सरकार बनने के बाद ये मंत्री एवं नेतागण अपने वादे से मुकर गए या ये कहा जा सकता है कि आम जनता के उम्मीदों को अपने पैरों तले रौंदाने का काम छत्तीसगढ़, कांग्रेस के नेताओं ने किया है, शहरों में हर तरफ शराब पी रहे लोगों के कारण लोगों के बीच में मार-पीट,पती- पत्नी में झगड़ा, बच्चों के भविष्य खराब, युवा पीढ़ी भी आज इसके चपेट में आ चुकि है।

 हर तरफ सिर्फ और सिर्फ बर्बादी ही बर्बादी दिखाई दे रही है, परंतु कांग्रेस कि सरकार में बैठे मुख्यमंत्री एवं सत्ता के नशे में मद-मस्त इनके मंत्रियों को इनके वादे याद दिलाने के लिए लगातार हमारे समाजिक संगठन के द्वारा विभिन्न स्थानों में जाकर लोगों से हस्ताक्षर करा इस अभियान में लोग भी हमारे साथ जुड़ रहे हैं।

इस कार्यक्रम में "तेजस्वी नारी शक्ति, समाजिक संगठन कि कार्यकर्ता -ज्योति चौरसिया, अनिता जी, पूजा जी, अंजलि जी, मीना केशरी जी , खुशबू , अभिमन्यु साहु, अनिकेत सिन्हा, देव प्रताप और रूदन पैकरा जी एवं और भी समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

To Top