छत्तीशगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ने दीपावली की खुशियाँ कुछ इस तरह बांटी...-

छत्तीशगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ने दीपावली की खुशियाँ कुछ इस तरह बांटी...-


@संतोष कुमार!! 

आज दिनांक 23/10/2022 को जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर मनेन्द्रगढ़ के ब्लॉक मनेंद्रगढ़ के दिवंगत साथी स्वर्गीय रविशंकर देवांगन जी के धर्मपत्नि श्रीमती मंजू देवांगन दीदी जी को छोटा सा आर्थिक सहयोग दीपावली के पावन पर्व पर उनके घर जाकर दिया गया। छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर के ब्लॉक खंडगवां के सहायक शिक्षक साथियों के द्वारा 24900 रुपये तथा मनेन्द्रगढ़ ब्लाक से 1000 रुपये

कुल राशि 25900 रुपये दिया गया।

सहयोग राशि देने के समय जिलाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार नेताम,जिला सचिव श्री रामेश्वर प्रसाद खांडे,जिला कोषाध्यक्ष श्री लकेश कुमार,जिला सह सचिव अविकास पैकरा,जिला महासचिव नरहर सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष खड़गवां विनोद कुमार पैकरा,ब्लॉक सचिव श्री ओम प्रकाश ,ब्लॉक अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ श्री छत्रपाल रवि जी उपस्थित थे।


जिला मीडिया प्रभारी

ओम प्रकाश जायसवाल

छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन

जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर


To Top