ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ मामले में BJP नें दोनों कांग्रेस नेताओं को घेरा... बीच सड़क फूंका पुतला, मुर्दाबाद के भी लगाए नारे...

ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ मामले में BJP नें दोनों कांग्रेस नेताओं को घेरा... बीच सड़क फूंका पुतला, मुर्दाबाद के भी लगाए नारे...

@अनूपपुर//वेब न्यूज़ डेस्क।
ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में घिरे कोतमा विधानसभा सुनील सराफ का विरोध शुरू हो गया। कोतमा में भाजपा के पदाधिकारियों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनका पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘सुनील सराफ मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए। बीजेपी नेताओं ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से विधायक सराफ को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।

ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ का आरोप :

दरअसल, मध्यप्रदेश के सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और कोतमा विधायक सुनील सर्राफ पर ट्रेन में महिला से बदसलूकी का आरोप लगा है। रीवा से भोपाल जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में गुरुवार को b1 कोच में सफर कर रही महिला ने सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर शराब पीकर अभद्रता करने की शिकायत पति से की थी।

जिसके बाद महिला के पति ने प्रधानमंत्री से लेकर रेलवे पुलिस, जबलपुर डीआरएम और आरपीएफ को ट्वीट कर महिला से अभद्रता करने की शिकायत दर्ज कराई। महिला से अभद्रता करने की बात सामने आने के बाद सागर जीआरपी पुलिस के एक एएसआई और कांस्टेबल महिला के पास पहुंचे और ट्रेन में ही महिला की शिकायत दर्ज की। इसके साथ ही महिला ने भोपाल जीआरपी में भी शिकायत की है।

महिला की शिकायत बाद सागर जीआरपी ने दोनों विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। वहीं इस मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी दोनों विधायकों से नाराज हैं। उन्होंने दोनों विधायकों से जवाब तलब किया है। इधर, विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

हम शराब के नशे में थे तो मेडिकल करवा लिया जाए- सुनील सराफ

कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि महिला के साथ किसी ने बदतमीजी नहीं की है. सीट को लेकर महिला से बहस हुई थी. हमारी सीट पर महिला बैठी हुई थी. सीट हटाने को लेकर बहस हुई थी. बिना विवाद के मुद्दा बनाया गया. कोच के अंदर सिर्फ चार लोग मौजूद थे. अगर हम शराब के नशे में थे तो हमारे मेडिकल करवा लिया जाए.


To Top