BIG NEWS - भगत सिंह का किरदार निभाते हुए फांसी पर झूल गया सातवीं का छात्र, स्कूल में प्रोग्राम के दौरान हुआ हादसा..

BIG NEWS - भगत सिंह का किरदार निभाते हुए फांसी पर झूल गया सातवीं का छात्र, स्कूल में प्रोग्राम के दौरान हुआ हादसा..


@चित्रदुर्ग//कर्नाटक

एक स्कूल में भगत सिंह पर आयोजित एक कार्यक्रम के लिए उन्हें फांसी के फंदे से लटकाए जाने के दृश्य की घर में नकल कर रहे 12 साल के एक लड़के की दुर्घटनावश मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।


7th Class Student Hangs पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात को घटित हुई, जहां संजय गौड़ा (12) की खेल-खेल में जान चली गई। पुलिस ने बताया कि एसएलवी स्कूल के सातवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र गौड़ा को नाटक में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का किरदार सौंपा गया था।


उन्होंने कहा, घर में परिजनों की अनुपस्थिति में नाटक का पूर्वाभ्यास करते समय लड़के की दुर्घटनावश मौत हो गई।




@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top