मिली जानकारी के अनुसार मेटा अपने 15 प्रतिशत कर्मचारियों की छटनी की तैयारी कर रही है। प्रतिशत के आधार पर अगर आंकड़ों पर गौर करें तो ये 12000 होता है। यानि कंपनी लगभग 12000 कर्मचारियों को जल्द ही बाहर का रास्ता दिखा सकती है। बता दें कि टा सीईओ जुकरबर्ग ने कुछ महीने पहले ही हायरिंग रोकने की बात कही थी और अब हजारों कर्मचारियों की छंटनी का प्लान तैयार किया गया है।
रिपोर्ट में अनुमान जाहिर किया गया है कि फेसबुक में ये बड़ी छंटनी आने वाले कुछ हफ्तों में देखने को मिल सकती है। इसमें कहा गया कि फेसबुक की मूल कंपनी मेटा (Meta Inc) वर्तमान में आर्थिक मंदी के हालातों के बीच लागत में कटौती (Cost Cutting) करने के मद्देनजर कर्मचारियों को कम करने की तैयारी कर रही है। ये साल कंपनी के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है। इसका अंदाजा कंपनी के शेयरों में आ रही जोरदार गिरावट को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।
META का शेयर इस साल लगातार कमजोर होता चला गया। रिपोर्ट के अनुसार इसमें पिछले साल के मुकाबले अपने हाई 380 डॉलर प्रति शेयर से करीब 60 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। बीते कारोबारी दिन भी मेटा स्टॉक्स लाल निशान पर बंद हुआ था। इसमें 2.57 फीसदी या 3.81 डॉलर की कमी आई और यह 135.50 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।
@सोर्स - सोसल मीडिया