Balod:- गरीब भोले-भाले लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर 209 लोगों से पचास लाख रुपए की ठगी... लोक जनशक्ति पार्टी ने सौंपा ज्ञापन...!!!

Balod:- गरीब भोले-भाले लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर 209 लोगों से पचास लाख रुपए की ठगी... लोक जनशक्ति पार्टी ने सौंपा ज्ञापन...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)

दल्ली राजहरा के पुराना बाजार में निवास करने वाले सतीश उपाध्याय के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 209 लोगों से पचास लाख रुपए की ठगी।
@दल्ली राजहरा//पीयुष कुमार।।
                    लोक जनशक्ति पार्टी के बालोद जिला अध्यक्ष विजय साहू ने पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपकर बताया कि दल्ली राजहरा के पुराना बाजार मे निवास करने वाले सतीश उपाध्याय द्वारा बालोद जिला के अलग-अलग गांव के भोले -भाले बेरोजगार लोगो को प्लांट में परमानेंट काम दिलाने का झांसा देकर लगभग 209 लोगो से 50 लाख का ठगी किया है, ऐसे अपराधिक व्यक्ति आज बेखौप होकर शहर में घूम रहा हैै। जिन्हे कानून का कोई डर नहीं है ऐसे ठगी और भ्रष्ट व्यक्ति के ऊपर सक्त से सख्त कार्रवाई किया जाय और उन गरीब बेरोजार लोगो का पैसा वापस करवाया जाए जो कर्ज लेकर सतीश उपाध्याय को नौकरी लगाने के नाम से दिए थे।वही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा संबंधित थाना प्रभारी से बात कर पुनः जांच के निर्देश दिए हैं।

लोक जनशक्ति पार्टी बालोद ज्ञापन सौंपते हुए
To Top