Aaj ka Rashifal 21 अक्टूबर: मकर समेत इन राशि वालों के लिए समय भारी, ये लोग पास रखें लाल वस्तु..-

Aaj ka Rashifal 21 अक्टूबर: मकर समेत इन राशि वालों के लिए समय भारी, ये लोग पास रखें लाल वस्तु..-


Today Horoscope 21 October 2022 rashifal : ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 21 अक्टूबर को शुक्रवार है। शुक्रवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य।


राशिफल-

मेष-भावुक होकर कोई भी निर्णय लेना भारी पड़ सकता है। विद्यार्थीगण या कोई भी व्‍यक्ति जो लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करेगा उनके लिए शुभ समय होगा। प्रेम और संतान के लिए थोड़ा मध्‍यम समय होगा। व्‍यापार सही चलता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। लाल वस्‍तु पास रखें।


वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से भी अच्‍छा समय है लेकिन गृहकलह का संकेत दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।


मिथुन-व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से अच्‍छा समय है। पराक्रम बढ़ेगा आपका। व्‍यापारिक क्षमता बढ़ेगी आपकी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से अच्‍छा है। प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।


कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। धनार्जन होगा। प्रेम-संतान से दूरी रहेगी। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। फिर भी धनार्जन होता रहेगा। निवेश करने से बचें। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।


सिंह-सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। समाज में सराहे जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम, संतान की स्थिति अभी भी मध्‍मय है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।


कन्‍या-चिंताकारी सृष्‍ट‍ि का सृजन होगा। मन थोड़ा परेशान रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा हो सकती है। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करें। उनका जलाभिषेक करें।


तुला-आर्थिक मामले सुलझेंगे। यात्रा में लाभ होगा। रुके हुए धन की वापसी होगी। कुछ नए स्रोत भी बन सकते हैं आर्थिक मामलों में। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।


वृश्चिक-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। अपने से बड़े जो व्‍यक्ति हैं चाहे वो व्‍यवसायिक हों या पारिवारिक हों, उनका आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम लेकिन व्‍यापार उत्‍तम है। तांबे की कोई वस्‍तु पास रखना शुभ होगा।


धनु-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ होगा। प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। लाल वस्‍तु पास रखें।


मकर-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। शारीरिक संकट में भी पड़ सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।


कुंभ: प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ अब आपके द्वारा की गई बातचीत और संबंधों से आपके करियर को बहुत लाभ होगा। आप विश्वास को सुरक्षित रूप से प्रबंधित करने में सक्षम होंगे और आपकी सहानुभूति की सराहना की जाएगी। आप अपने विचारों को स्पष्ट करने और अपना मैसेज प्राप्त करने में सक्षम होंगे। टाइम टेबल सम्मेलनों के लिए सही है। आपके समझदार सुझावों को आपके वरिष्ठ अधिकारी सुनेंगे।


मीन-शत्रु परास्‍त होंगे। आपका रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है लेकिन व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। तांबे की कोई वस्‍तु दान करें। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।



@सोर्स - सोसल मीडिया


To Top