शव का मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृतक युवती के पिता ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट पेश की है कि उसकी बेटी मनीषा उम्र 21 वर्ष जोकि नर्सिंग की प्रैक्टिस के लिए ऐपैक्स हॉस्पिटल अलवर में रोजना जाती थी।
जिसको काफी समय से शुभम पुत्र धर्मा जाति यादव निवासी पुठी थाना रामगढ़ तंग परेशान करता चला आ रहा था। अलवर जाते वक्त भी युवक मेरी बेटी का पीछा करता था। मेरी बेटी पर तरह-तरह के दबाव बनाना चाहता था।
आरोपी युवक ने मेरी बेटी के कुछ अश्लील फोटो व वीडियो बनाए हुए थे जिनके द्वारा काफी दिनों से ब्लैकमेल कर रहा था हम परिवार वालों ने इसकी शिकायत उसके परिवार वालों को की और अश्लील वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो आवेश में आकर युवक मेरी बेटी को समाज में बदनाम करने व जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके कारण मेरी बेटी मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई।
आरोपी युवक की प्रताड़ना से परेशान होकर मेरी बेटी ने सुबह करीब 6 बजे कमरे में फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का रामगढ़ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने धारा 306 व एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अलवर डीएसपी सुरेश कुमार कुडी को जांच दी गई है।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।