@सूरजपुर//वेब न्यूज़ डेस्क।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित राजकिशोर नगर गांव में 5 दिन से लापता नाबालिग लड़की की शुक्रवार तड़के लाश मिली है। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई है। मामला लटोरी चौकी क्षेत्र का है।
सोलर पंप में नहाने के लिए निकली थी नाबालिग
मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर नगर गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की 16 अक्टूबर की सुबह 5 बजे गांव के ही सोलर पंप में नहाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने लटोरी चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
केस दर्ज कर पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही थी, तभी आज तड़के ग्रामीणों से पुलिस को सूचना मिली कि गांव के ही खेत में एक युवती की सड़ी गली लाश पड़ी हुई है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के परिजनों से उसकी शिनाख्त कराई।
शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शव को देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की बात कह रही है।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।