@CNB-वेब न्यूज़ डेस्क।
पुलिस मुख्यालय से अपराध और नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जारी आदेश के बाद प्रदेश सहित रीवा की पुलिस इन दिनों लगातार रेड मार रही है। उसी के तहत सोमवार को शहर के सिविल लाइन थाना की पुलिस पुराने बस स्टैण्ड के बांसघाट में संचालित विंध्या रेस्टहाउस (Vindhya Rest House) में छापामार कार्रवाई की है।
जहां पुलिस के पहुचते ही भगदड़ मच गई। कमरों में मिले 4 प्रेमी जोड़े पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान होटल में 4 प्रेमी जोड़े पाए गए है, जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही कई युवक-युवती भागने में सफल हो गए।
पुलिस के मुताबिक जो प्रेमी जोड़े पाए गए है, उनका होटल के रजिस्टर में न तो नाम दर्ज था और न ही पता। जिसके चलते पुलिस अब होटल संचालन को लेकर जानकारी ले रही है।
बाइकर्स गैंग और प्रेमी जोड़ा का यह ठिकाना बताया जाता है कि विंध्या रेस्टहाउस बाइर्कस गैंग के साथ ही प्रेमी जोड़ों के लिए आरामगाह के लिए ठिकाना बना हुआ है। जहां ऐसे युवक-युवती एवं कॉलेजी स्टूडेंट यहां पहुचते है और चंद घंटो के लिए रूम लेकर आराम फरमाते है।
रिटायर्ड फौजी चला रहा होटल बताया जा रहा है कि बांसघाट में इस होटल का संचालन एक रिटायर्ड फौजी के द्वारा किया जा रहा है। पुलिस होटल संचालक से होटल सचालन सहित वहां आने-जाने वालों के सबंध में जानकरी ले रही है।
सिविल लाइन टीआई हितेन्द्रनाथ शर्मा ने बताया कि होटल में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसके बाद टीम बनाकर जांच की गई है। युवक-युवती मिले है। जांच के बाद कार्रवाई तय होगी।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।