Sex Racket. एक किराए के फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने जब छापा मारा तो तीन जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले. मौके से दंपती सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें तीन महिलाएं और छह पुरूष शामिल हैं. छापा पड़ते ही फ्लैट में हड़कंप मच गया।
पूरा मामला यूपी के गाजियाबाद का है. साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-एक में किराए के फ्लैट में सेक्स रैकेट चल रहा था. सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद स्वतंत्र कुमार सिंह शुक्रवार शाम करीब छह बजे पुलिस टीम के साथ फ्लैट पर छापा मारा. मौके पर तीन महिलाएं और तीन पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. अवैध धंधे में शामिल तीन अन्य पुरूष भी मौके पर मिले. फ्लैट से आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं।
पकड़े गए लोगों की पहचान मोहल्ला भानपाड़ा थाना अतरौली जिला अलीगढ़ के शाहरूख, अरशद व शाहरूख, रामनगर शाहदरा दिल्ली के गगन अरोड़ा, शालीमार गार्डन के सारिक व अंकित के रूप में हुई. गिरफ्तार महिलाओं में एक सीमापुरी दिल्ली, एक सुभाष नगर विष्णु गार्डन दिल्ली व एक शालीमार गार्डन की रहने वाली है।
साहिबाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सारिक और उसकी पत्नी गिरोह चला रही थी. उन्होंने करीब एक माह पहले सात हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से फ्लैट किराए पर लिया था. उसी में देह व्यापार करा रहे थे।
उसकी पत्नी भी मौके से पकड़ी गई है. वह और दोनों अन्य महिलाएं देह व्यापार कर रही थीं. गगन, शाहरूख और अरशद ग्राहक थे।
अंकित और दूसरा शाहरूख सारिक व उसकी पत्नी को अवैध धंधा चलाने में मदद करते थे व ग्राहक ढूंढकर लाते थे।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।