यहाँ PWD इंजीनियर 50 हजार रिश्वतखोरी में रंगे हाथों धराया... 02 लाख की थी डिमांड...

यहाँ PWD इंजीनियर 50 हजार रिश्वतखोरी में रंगे हाथों धराया... 02 लाख की थी डिमांड...

@सीधी//वेब न्यूज़ डेस्क।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी में PWD के एक अधिकारी को ठेकेदार से रिश्वत लेना महंगा पड़ गया। लोकायुक्त (Lokayukta) ने इंजीनियर डीके सिंह को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रीवा की टीम ने की है।

मध्यप्रदेश में लगातार कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोर अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में रिश्वत खोरी नहीं रूक रही है।

यहाँ कृषि अधिकारी का रिश्वत लेते Video हो रहा जमकर वायरल... खाद-बीज दुकानदार से अब तक वसूले 40 हजार से भी ज्यादा...

सीधी जिले में लोकायुक्त की रीवा टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने PWD के इंजीनियर डीके सिंह को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। इंजीनियर ने ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

20 लाख के बिल पास करने के बदले में 10 परसेंट

आरोपी इंजीनियर ने ठेकेदार से 20 लाख के बिल का भुगतान करने बदले 10 परसेंट के हिसाब से दो लाख की रिश्वत की मांग की थी। फरियादी ठेकेदार हलके सोनी ने किश्त में रुपए देने की बात कही। साथ ही इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी।

आज जैसे ही आरोपी ठेकेदार से रिश्वत ले रहा था उसी दौरान लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने उसे दबोच लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस इंजीनियर को सर्किट हाउस लेकर गई है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top