Power Corporation Limited Requirement : लेकिन कुछ इच्छुक उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक इन पदों पर अप्लाई नहीं किया है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि जल्द ही एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आने वाली है।
ऐसे में अगर अभी तक इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई नहीं कर पाए हैं, तो वे जल्द जल्द यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं हालांकि, यूपीपीसीएल के तहत होने वाली भर्ती के जरिए सिर्फ ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
Power Corporation Limited Requirement : यूपीपीसीएल की तरफ से निकाली गई वैकेंसी पर भर्ती 19 अगस्त से शुरू हुई थी और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि इन पदों पर सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीदवारों को बताया जाता है कि वे किसी अन्य जगह से अप्लाई करने के बजाय सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई करें ।
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार को हिंदी टाइपिंग भी आनी चाहिए. अगर टाइपिंग स्पीड की बात करें, तो उम्मीदवार की हिंदी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
एग्जिक्यूटिप असिस्टेंट पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 1180 रुपये देने होंगे. इसके अलावा, एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 826 रुपये है।
सैलरी
यूपीपीसीएल में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के तौर पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 27,000 से लेकर 86,100 रुपये तक का भुगतान किया जाएगा।असिस्टेंट के पद पर सेलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को रिटन और टाइपिंग टेस्ट देना होगा. सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा।
जिसमें चार हिस्से होंगे. इन चार हिस्सों में 180 ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू होंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को 180 में से नंबर दिए जाएंगे. इसके अलावा, निगेटिव मार्किंग के तौर पर हर गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काटे जाएंगे।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।