MP : फिर बदला मौसम का मिजाज, संभाग के कई जिलों में भारी बारिश... जानिए कैसा रहेगा अगले 24 घंटो का हाल...

MP : फिर बदला मौसम का मिजाज, संभाग के कई जिलों में भारी बारिश... जानिए कैसा रहेगा अगले 24 घंटो का हाल...

@मध्यप्रदेश//वेब न्यूज़ डेस्क।
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदल चुका है। बारिश का दौर फिर से जारी है। अगले तीन दिनों तक कई शहरों में झमाझम बरसात का पूर्वानुमान जताया गया है। आज जिन जिलों में बारिश का अलर्ट है उनमें रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन आदि शामिल हैं। अगले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं भोपाल में जिस तरह से बारिश का दौर जारी है, यहां अब तक सबसे ज्यादा बरसात का रिकॉर्ड टूट सकता है। इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान- मौसम विभाग ने रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, विदिशा, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, निवाड़ी में बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही धार, गुना, खंडवा, शिवपुरी, खरगोन, सीहोर, अशोक नगर, अलीराजपुर, झाबुआ, पन्ना आदि जिलों में झमाझम बरसात के आसार हैं।

नीमच, मंडला, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और मंदसौर में भी बारिश का अलर्ट है। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 1073 मि.मी.वर्षा हुई है। नीमच में 835 मि.मी.,जावद में 1326 मि.मी.एवं मनासा में 1060 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में औसत 929 मि.मी.वर्षा हुई थी। नीमच में 905 मि.मी.,जावद में 942 मि.मी.एवं मनासा में 940 मि.मी. वर्षा हुई थी।

जिले में नीमच 15सितम्‍बर 2022 को प्रातः 8 बजे समाप्‍त हुए पिछले 24 घण्‍टे में औसत 27.6 मि.मी. वर्षा हुई है। नीमच में 33 मि.मी.,जावद में 32 मि.मी. एवं मनासा मे 18 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top