LOVE & SUICIDE : प्रेमी नें "आई लव यू" बोल कर लगाई नदी में छलांग... जाते जाते बोला - जियो… "मेरी मौत के साथ..."

LOVE & SUICIDE : प्रेमी नें "आई लव यू" बोल कर लगाई नदी में छलांग... जाते जाते बोला - जियो… "मेरी मौत के साथ..."

@सुल्तानपुर//वेब न्यूज़ डेस्क।
सुलतानपुर जिले में युवक अपनी प्रेमिका को फोन पर आई लव-यू बोलते हुए गोमती नदी में कूद गया। एनडीआरएफ टीम उसको तलाशने में जुटी है। 

यूपी के सुलतानपुर जिले में युवक अपनी प्रेमिका को फोन पर आई लव-यू बोलते हुए गोमती नदी में छलांग लगा दी। एनडीआरएफ टीम उसको तलाशने में जुटी है। छलांग लगाने पीछे प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई जा रही है।

युवक आदिल का नदी में छलांग लगाने के ठीक पहले का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें वो कह रहा है कि-  "जियो… मेरी मौत के साथ," उसके बाद उसने आई लव यू कहा और फिर छलांग लगा दी।  


कोतवाली नगर के नया नगर सिरवारा रोड निवासी मोहम्मद हशमत के पुत्र आदिल की नदी में कूदा है। हशमत दीवानी के रिटायर्ड कर्मी हैं। बताया जा रहा है किआदिल की अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर अनबन हो गई।

इसके बाद उसने गोमती नदी के पुराने पुल पर जाकर छलांग लगा दी। करीब 48 घंटे का समय बीत गया है,अभी उसका पता नहीं चल सका है। एनडीआरफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चला रही है।

मृतक के भाई मोहम्मद आरिफ ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराया है। आरिफ के अनुसार भाई आदिल की सहपाठी एक लड़की ने भाई दानिश के पास कॉल किया।

कहा कि वो फोन करके आत्महत्या जैसी बात कर रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं उसको बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है।



सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top