@खंडवा//वेब न्यूज़ डेस्क।
मध्यप्रदेश के खंडवा में एक लड़की को जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सिरफिरे युवक ने छात्रा का रास्ता रोककर उसके सिर पर फूल बरसाए थे. धर्म परिवर्तन कर शादी करने कहा और हाथ पकड़कर जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया था।
दरअसल आशापुर के रहने वाले युवक जांबाज़ मंसूरी लगातार लड़की का पीछा कर रहा था. उसके साथ छेड़खानी करता था. सोमवार को भी जब यह लड़की कॉलेज से घर के लिए जा रही थी, तब भी युवक ने उसे रोककर धमकाया. धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बनाया. नहीं मानने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना से हिंदू संगठन के लोगों में भारी आक्रोश था. हिंदू संगठन के लोगों ने छात्रा को कोतवाली लेकर पहुंचे, जहां लड़की ने थाना कोतवाली में इसकी शिकायत की थी. लड़की गाँव से खंडवा में नर्सिंग की पढ़ाई करने आती है. उसने युवक पर जान से मारने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि जांबाज़ मंसूरी पर पूर्व में भी इसी तरह के मामले दर्ज हैं।
खंडवा सिटी एसपी पूनम चंद यादव का कहना है कि लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने जांबाज़ मंसूरी को तत्काल गिरफ्तार कर आज उसे न्यायालय में पेश कर दिया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।