आलेख : आखिर कहाँ जाएं ध्रुवीय भालू...l

आलेख : आखिर कहाँ जाएं ध्रुवीय भालू...l

@CNB लाईव न्यूज़//लाईफस्टाइल डेस्क।
इंसानी दखल का असर अब ध्रुवीय भालू की जिंदगी पर पड़ने लगा है। बर्फीले आर्कटिक क्षेत्र के निवासी ये भालू गरम होते क्षेत्र के कारण अपने रहने के स्थान खोने लगे हैं।

बर्फ पिघलने से इन्हें खाने के लिए भी ठीक से नहीं मिल पा रहा है। उस पर बड़ी कंपनियां लगातार उनके इलाके में घुसपैठ कर रही हैं, जिस कारण इन भालुओं को लगातार अपने रहने का ठिकाना बदलना पड़ रहा है। 
ऐसे में खाने की कमी को ये दूसरे भालुओं को मारकर पूरी कर रहे हैं।

बड़े भालुओं का शिकार आमतौर पर मादा भालू या बच्चे बन रहे हैं। ऐसी घटनाएं पहले कभी-कभार ही होती थीं। इससे ध्रुवीय भालू के लुप्त होने का खतरा बढ़ गया है।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top