@कांकेर//CNB Live News-Office Desk.
कृषि महाविद्यालय एवम अनुसंधान केंद्र सिंगारभाट कांकेर के, चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को गुटी एवम एयर लेयरिंग के बारे में जानकारी दी छात्रों ने किसानों को बताया कि एयर लेयरिंग विधि से एक पौधे से 40/50 पौधे तैयार किया जा सकता है इस प्रकार तैयार पौधे बाजार मे 50 रू प्रति पौधे की दर से बेच कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं ये पौधे फलन में जल्दी आते है ।
इस दौरान ग्राम इच्छापुर के किसान बृजमोहन कांगे ,दीनदयाल तेता, नामेश तेता, तथा कृषि छात्र - तामेश्वर कुमार सिन्हा एवम तुषार सरदार, शुभम टंडन, शैलेंद्र, सौम्य यादव, सोनसाय,संदीप ,रोशन ,संजय , समीर, सरस्वती, रोशन चेरपा, सीमांत आदि उपस्थित थे।