DOG ATTACK : टहलनें निकले बुजुर्ग के जिस्म को कुत्तों नें नोचा...

DOG ATTACK : टहलनें निकले बुजुर्ग के जिस्म को कुत्तों नें नोचा...

@उत्तरप्रदेश//वेब न्यूज़ डेस्क।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुत्ते के हमले का एक और मामला सामने आया है। कुत्ते के हमले में 60 वर्षीय बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी हो गया। बुजुर्ग को 20 टांके लगे हैं। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

शनिवार की सुबह गांव सर्फाबाद में यह घटना हुआ। सर्फाबाद के रहने वाले इस्लाम को शनिवार सुबह लावारिस कुत्ते ने काट लिया।

बुजुर्ग सुबह टहलने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आए लावारिस कुत्ते ने पैर पर हमला कर दिया।

छुटाने पर हाथ पर भी हमला कर दिया। जिससे हाथ में बहुत ज्यादा जख्म हो गया। बुजुर्ग द्वारा कुत्ते को छह बार छुड़ाया गया, लेकिन कुत्ता नहीं हटा। बुजुर्ग को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 जहां पर बुजुर्ग के हाथ में 20 टांके आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्राधिकरण को शहर के साथ-साथ गांवों में भी कुत्तों पर ध्यान देना चाहिए।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top