@बलौदा बाजार//वेब न्यूज़ डेस्क।
बलौदा बाजार जिला अंतर्गत थाना सुहेला पुलिस ग्राम अमेरी में घटित अंधे कत्ल का खुलासा ।पुलिस टीम द्वारा अपनी सास की हत्या करने वाली आरोपी बहू को किया गया गिरफ्तार।लोहे की रपली से सिर में ताबड़तोड़ वार कर, दिया गया था हत्या की घटना को अंजाम।
आपको बता दें की प्रार्थी खिलावन प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम अमेरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 8 को 11-00 बजे काम से भटभेरा गया हुआ था,दोपहर करीब 02-30 बजे घर आकर देखा कि घर के दरवाजा अंदर से बंद है। खुलवाने पर कोई आवाज नही आया, तब अपने बडे भाई के नाती कोमेश कुमार के साथ छत के रास्ते अदर जाकर देखा।
इसकी, पत्नि मृतिका प्यारी बाई घर के स्टोर रूम में खून से लथपथ गिरी पडी है सिर में गहरा चोट का निशान है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दिया, गया है रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 302 मामला दर्ज किया।
ऐसे रची हत्या की साजिश ( murder ) :
आरोपी की पता तलाश हेतु सभी पहलूओ पर जांच प्रारंभ किया गया।घटना स्थल में केवल मृतिका प्यारी बाई, इसकी बहू चन्द्रप्रभा वर्मा ही मौजूद थ।जिसके हाथ गले एवं पैर में चोट का निशान मौजूद,होने पर संदेह के आधार पर बहु चंद्रप्रभा वर्मा से घटना के संबंध में पुछताछ किया गया, जो बार-बार अपना बयान बदलकर घटना छुपाने की कोशिश कर रही थी।
कडाई से पुछताछ करने पर बताई कि इसकी सास इसको शादी के बाद से लगातार छोटी छोटी बातो को लेकर झगडा विवाद करती थी, बच्चा नहीं होने की बात कहकर कहकर गाली गलौज करती थी।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।