वही सीपत पुलिस ने इस मामले एक अपचारी बालक सहित चार आरोपीयो को तत्काल गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।थाना सीपत से मिली जानकारी के अनुसार दिनॉक 08.09.22 को डायल-112 को सूचना मिली कि ग्राम मोहरा में जमीन विवाद को लेकर दिलहरण उर्फ गौरीशंकर साहू अपने बड़े के साथ मिलकर जमीन बटवारा विवाद को लेकर चाकू हसिया हाथ मुक्का डंडा से मनहरण साहू सरोज साहू एवं संदीप साहू को मारकर गंभीर चोट पहुँचाये है।
इस सूचना से उच्चधिकारीयों को अवगत कराने पश्चात उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भापुसे) द्वारा तत्काल आरोपीगणों का गिरफ्ताकर करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं सीएसपी स्नेहिल साहू के मार्ग दर्शन में टीम बनाकर तत्काल दिनाँक 08.09.22 को ग्राम मोहरा में जाकर घेराबंदी कर आरोपीगण 1दिलहरण साहू 2-कमल साहू 3- चिताराम साहू एवं विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से हसिया, चाहू एवं डंण्डा जप्त किया गया है। मामले में जमीन संबंधी विवाद दोनो सगे भाई आरोपी एवं पीडित के मध्य विगत 02 वर्षों से चल रहा है मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
आरोपी मनहरण साहू के नाम से उसके पिताजी के द्वारा गांव के जमीन को वसियत नामा में किये जाने से दिलहरण साहू विरोध कर रहा था इसी बात पर से लडाई झगडा कर प्राणघातक हमला आरोपीगण मिलकर किये है। डायल-112 के आरक्षक 72 रमेश राठौर के द्वारा मुख्य आरोपी को तत्काल घटना स्थल पर ही अभिरक्षा में लिया गया था।.
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांडेकर, उप.निरी. आर.एन. राठिया, प्र.आर. 308 महादेव खुटे आरक्षक रमेश राठौर शरद साहू रामकुमार बघेल, अभिषेक पटेल की विशेष भुमिका रही।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।