CG :- नड्डा की सभा में उमड़ी जन सैलाब से कांग्रेस का डूबना तय - महेन्द्र साहू...-

CG :- नड्डा की सभा में उमड़ी जन सैलाब से कांग्रेस का डूबना तय - महेन्द्र साहू...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
 @संडी//पीयुष कुमार।।
09 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में पूरे प्रदेश के बूथ अध्यक्षों सहित कार्यकर्ताओं की विशाल भीड़ से कांग्रेसियों को दिन में तारे नजर आने लगे है । साहू संघ राजनीतिक प्रकोष्ठ बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने महंगाई का रोना रोने वाली कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल करते हुये कहा कि भूपेश बघेल यह बतायें कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल में भारी वैट टैक्स वसूली कर जनता को क्यों परेशान कर रहे हो । राज्य की सबसे बड़ी समस्या चौपट कानून व्यवस्था है । छत्तीसगढ़ को माफियागढ़ बना हर रोज हत्या, बलात्कार, चाकूबाजी, लूट, डकैती, चोरी की वारदातों की बाढ़ क्यों आ रही है । रेत माफिया, शराब माफिया, कोल माफिया, खनिज माफिया कहां से उत्पन्न हो गए । इन्हें राजनीतिक संरक्षण कैसे मिल रहा है । एक नंबर से अधिक दो नंबर की शराब कौन बिकवा रहा है । अवैध शराब बिक्री कौन करवा रहा है । छत्तीसगढ़ के पैसे को अन्य राज्यों में कौन लुटवा रहा है । भूपेश बघेल को इन सारे सवालों का जवाब देना होगा । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने कांग्रेस पर तंज कसते हुये कहा कि कांग्रेस के डूबते जहाज को छोड़कर उनके पुराने दिग्गज नेतागण जा रहे है । लंबे समय से स्थायी अध्यक्ष चुनने में नाकाम कांग्रेस को भारत जोड़ो पदयात्रा निकालने के बजाय अपनी पार्टी को जोड़ने का काम करना चाहिये । श्री साहू ने आगे कहा भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को याद दिलाते हुये बेरोजगारी भत्ता एवं रोजगार के मुद्दे को लेकर युवा मोर्चा द्वारा 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का विशाल युवाओं की फौज के साथ घेराव कर कांग्रेस की नींव हिला दी थी । अब 09 सितंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा मे उमड़ी जन सैलाब से कांग्रेस का डूबना तय है।
To Top