@बालोद//पीयुष कुमार।।
बालोद से अन्य कई जिलों में जाने का राष्ट्रीय मार्ग बना हुआ है।राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक जिलों में गौ रक्षा हेतु गौठान एवं गोधन न्याय योजना संचालित किया जा रहा है। गायों की रक्षा एवं उन्हें उचित भोजन पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो सके। राज्य सरकार का योजना गोधन न्याय योजना, गौठान, इत्यादि योजना संचालित किया जा रहा है। सरकार का यह योजना बहुत ही प्रशंसनीय एवं चर्चित है। वहीं दूसरी ओर इसका बालोद में अधिकारियों के द्वारा घोर लापरवाही देखने को मिल रहा है हाल ही में मुख्यमंत्री के द्वारा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री जी के आने के पहले मार्ग में घूमने वाली सभी गायों को जिला मुख्यालय के गौठान में इकट्ठा कर दिया गया था।ठीक इसके विपरीत मुख्यमंत्री जी के वापसी के बाद फिर से गायें सड़क का आश्रय ले रही है। मुख्य मार्ग में गायों की झुंड बैठे रहने के कारण कई ऐसे बड़ी घटना को अंजाम दे चुके हैं लेकिन यहां पर तो सरकार के योजनाओं का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।गोधन न्याय योजना के अंतर्गत सभी जिलों में लाखों -करोड़ों रुपये का गौठान निर्माण किया गया है जो कि कागज में दिखाने मात्र का है। गायों को उचित आश्रय एवं भोजन कब मिल पाएगा यह एक प्रश्न बन गया है। मार्ग में चलने वाले सभी राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बालोद तोमन साहू का कहना है...
छत्तीसगढ़ शासन का गोधन न्याय योजना एवं प्रत्येक गांव में गौठान बनाना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है लेकिन शासन प्रशासन को सही ढंग से संचालित करने नहीं आ रहा है। गायों की झुंड मार्ग में बैठने के कारण दुर्घटना हर संभव बनी रहती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कुछ दिनों के बाद प्रत्येक गौठान में जाकर गौ रक्षा अभियान चलाएंगे।
युवा संत राम बालक दास का कहना है...