CG BREAKING : सास से विवाद के बाद ससुर नें लगाई नहर में छलांग... बचाने के लिए दामाद भी पीछे कूदा…

CG BREAKING : सास से विवाद के बाद ससुर नें लगाई नहर में छलांग... बचाने के लिए दामाद भी पीछे कूदा…

@कोरबा//वेब न्यूज़ डेस्क।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सास से नाराज ससुर को आत्महत्या करने से बचाने दामाद ने नहर में छलांग लगा दी। हालांकि आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे दामाद को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन नहर के तेज बहाव में ससुर बह गया।

ससुर का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। नहर में पानी ज्यादा होने और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में देर हो रही है। 24 घंटे बाद भी ससुर का पता नहीं चल पाया है। पुलिस दामाद से पूछताछ की है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी में निवासी होरीदास के घर उसका दामाद धरमदास पोखरी पारा से आया हुआ था। दोनों रिश्ते में तो ससुर-दामाद थे, लेकिन दोनों के बीच काफी दोस्ताना संबंध था। दोनों एक साथ बैठकर शराब भी पीते थे।

शुक्रवार सुबह से होरीदास अपने दामाद के साथ बैठकर शराब पी रहा था। सुबह से शाम हो गई, लेकिन दोनों शराब लेकर बैठे ही रहे। इसके बाद धरमदास की सास वहां आई और अपने पति होरीदास के साथ उसका शराब को लेकर कुछ विवाद हो गया।


ससुर की पीछे-पीछे गया दामाद 

शाम में होरीदास अचानक अपने दामाद से कहने लगा कि अब उसका जीने का मन नहीं करता है। इसके बाद वो घर से बाहर निकल गया और नहर के पास चला गया। पीछे-पीछे दामाद भी किसी अनहोनी की आशंका से गया।

 इधर जब तक दामाद धरमदास को कुछ समझ पाता तब तक ससुर होरीदास ने उफनते नहर में छलांग लगा दी। वो लोगों से मदद के लिए चिल्लाता भी रहा। कुछ ग्रामीणों ने नहर में कूदकर दामाद धरमदास की जान तो बचा ली, लेकिन ससुर तेज बहाव में दूर तक बह गया। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top