दरअसल बुधवार को 20 साल के युवक साहिल चौहान ने फांसी लगाकर आत्महत्या (student hanged in gwalior) कर ली थी। युवक के पास से पुलिस को चार पेज का सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट में युवक ने कई खुल्लासे किए थे। सुसाइड नोट में ही युवक ने 15 साल के नाबालिग दोस्त के सेक्सटॉर्शन से तंग उसकी हत्या की बात लिखी थी। साथ ही सुसाइड नोट में कई खुलासे किए थे। युवक की सुसाइड नोट मिलने के बाद से पुलिस नाबालिग की तलाश में जुट गई थी। बुधवार को ही नाबालिग की साइकिल हजीरा के संजय नगर के जंगल इलाके में मिली थी। गुरुवार को पुलिस ने नाबालिग का शव JC मील के जंगल में गुफा के अंदर से बरामद कर लिया।
पढ़िए, युवक का सुसाइड नोट :
मम्मी, पापा सब मुझे ही गलत समझते थे। मैं जीना तो चाहता था, लेकिन जब तक वह जिंदा है, मैं जी नहीं सकता। वो चार साल से मेरे साथ गलत काम कर रहा है। मेरा दर्द मैं ही जानता हूं। इसके बाद भी सब मुझे ही गलत समझते थे, क्योंकि वो छोटा था। सभी ने मुझे गलत समझा, लेकिन मैं गलत नहीं था। वो मुझे ब्लैकमेल करता था। कहता था- तू मेरे पास नहीं आएगा, तो सबको बता दूंगा। जेल भिजवाने की धमकी देता था। इसलिए मैं मर रहा हूं, लेकिन उससे पहले उसे सबक सिखा दिया है। बदला लेने के बाद अब मैं भी जा रहा हूं।
वो छोटा जरूर था। सब उसे सीधा समझते थे, लेकिन उसने मुझे बहुत दर्द दिए हैं। सेक्स करने के लिए कभी भी बुला लेता था। मुझे शारीरिक यातनाएं देता था। ब्लैकमेल करता था। उसके पास जो महंगी साइकिल है, वो मैंने ही उसे दिलाई थी। इसके लिए मैंने घर पर चोरी की। मम्मी, पापा मुझे माफ कर देना, उसकी वजह से मैंने यह गलत कदम उठाया, लेकिन मुझे किसी ने समझा नहीं।
चार साल तक उसने मुझे ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए अपने ऊपर खर्च कराए हैं। पापा, आपने मेहनत से पैसे जोड़कर जो महंगा मोबाइल मुझे दिलाया था, वो उसके ही पास है। उसके घर से वो मोबाइल मेरे पापा को दिला देना। अभी तक जो मैंने उसे दिया है, वो सब वापस ले लेना।
मम्मी, पापा मुझे आपकी बहुत याद आएगी, लेकिन उसके रहते मैं जिंदा नहीं रह सकता, इसलिए मैंने बदला ले लिया है। अब मैं मरने जा रहा हूं। मेरी मौत के बाद कोई दुखी मत होना। अच्छे से रहना। मेरे किसी भी उठाए कदम के लिए मेरे घरवालों को परेशान न किया जाए। मेरा जो पूरा सामान है, उनको वापस करा दिया जाए। पापा, आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया। मुझे पढ़ाया। मैंने भी बहुत पढ़ाई की। मेहनत से पार्लर का कोर्स सीखा, पर सब बेकार हो गया।
वो छोटा जरूर था, लेकिन बहुत गंदा था। उसे स्मार्ट वॉच, मोबाइल, ब्लूटूथ, हेड फोन और दूसरे सामान मैंने दिलाए। मम्मी, पापा, बहन व मामा आपको कभी गलत बोल गया हूं, तो माफ कर देना। वंदना मैम आप बहुत अच्छी हो। नूरी दीदी अब तक आप समझ गई होंगी कि मैं क्यों परेशान था। आप सब लोग बहुत अच्छे हैं। आपने मेरी बहुत मदद की है। अब मैं जा रहा हूं। मैंने अपना बदला पूरा कर लिया है…।
मेकअप आर्टिस्ट की पढ़ाई कर रहा था युवक :
हजीरा के तिकोनिया पार्क कांचमील में रहने वाले 20 साल का साहिल चौहान मेकअप आर्टिस्ट की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार रात साहिल कोचिंग से लौटा और अपने कमरे में चला गया।
देर रात मां कमरे बेटे को देखने पहुंची तो साहिल फांसी के फंदे पर लटका मिला। ये देख मां ने चीखपुकार मचा दी। परिजनों ने पुलिस को खबर दी। हजीरा पुलिस मौके पर पहुंची। साहिल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।