@जांजगीर-चांपा//वेब न्यूज़ डेस्क।
जमीन रजिस्ट्री के समय फर्जी चेक देने वाले दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार जांजगीर निवासी संतोष कुमार सूर्यवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके नाम जांजगीर मेंस्थित भूमि खसरा नंबर 2618/20 रकबा 0.05 एकड़ भूमि को ग्राम जगमहंत निवासी भागवत सूर्यवंशी को 8 लाख 75 हजार रूपए में बिक्री किया था।
29 दिसंबर 2021 को उप पंजीयक जांजगीर के समक्ष रजिस्ट्री हुई थी। जमीन मालिक को खरीददार भागवत सूर्यवंशी ने अपनी पत्नी जानकी बाई के नाम का चेक दिया था । जिसे संतोष कुमार ने भुगतान के लिए बैंक में जमा किया था । मगर उस खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने पर चेक बाउंस हो गया। संतोष कुमार ने जब चेक में अंकित खाता के संबंध में जिला सहकारी बैंक शाखा जांजगीर मेंसंपर्क किया तो पता चला कि चेक जानकी बाई की खाते की न होकर उसके पति भागवत के नाम पर अंकित खाते की है। जिस पर जानकी बाई के हस्ताक्षर है ।
इस प्रकार भागवत एवं उसकी पत्नी ने कूटरचित दस्तावेज द्वारा प्रार्थी की भूमि को अपने नाम पर रजिस्ट्री कराकर सौदे की राशि 8 लाख 75 हजार रूपए नहीं दिया और धोखाधड़ी की । पुलिस ने जगमहंत निवासी भागवत प्रसाद खरसन और उसकी पत्नी जानकी बाई के खिलाफ धारा 420 , 467 , 468 , 471,34 के तहत अपराध दर्ज किया और आज दोनो को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।