कोतवाली पुलिस ने कि नरसिंहपुर निवासी महिला का विवाह वर्ष 2019 में चेरीताल निवासी युवक से हुआ था।
इस दौरान पति ने महिला से आप्राकृतिक कृत्य किया गया और उसे मायके से दहेज लाने के लिए परेशान किया जाने लगा। वर्ष 2020 से महिला मायके में रह रही है। उसका पति से विवाद का केस कुटुंब न्यायालय में भी चल रहा है।
महिला की शिकायत पर नरसिंहपुर कोतवाली थाने में उसके पति के खिलाफ आप्राकृतिक कृत्य की रिपोर्ट शून्य पर दर्ज कर केस डायरी जबलपुर कोतवाली थाना भेजी गई, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने असल कायमी करते हुए आरोपित पति की तलाश शुरू कर दी है।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।