सुरजपुर/विश्रामपुर: सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सतपता निवासी अभिराम शर्मा पिता देवकी शर्मा उम्र 50 वर्ष ने विश्रामपुर थाना को उनके पुत्र की अन्य जाति में शादी होने की झूठी अफवाह फैलाने और झूठी अफवाह को तुल न देने को समझाने पर अफवाह फैलाने वाले लोगो के द्वारा गाली गलौज , मारने की धमकी और समाज मे शादी नहीं होने दूंगा की धमकी से परेशान होकर एक लिखित आवेदन दिया हैं ।
उन्होंने आवेदन देते हुए बताया कि मैं सतपता निवासी हूं दिनांक 14 साथ 2022 को अजीत शर्मा (पिंटू) एवं श्याम नंद शर्मा शाम करीब 4:30 बजे मेरे पास फोन करके कहा की आपका लड़का अन्य जाति में विवाह किया है लेकिन मैने बताया कि मेरा बेटा ऐसा कुछ नही कर सकता हैं और मैंने बार बार समझाया कि झूठी अफवाह न फैलाए लेकिन मेरे यह समझाने पर उनलोगो के द्वारा गाली गलौज और मारने की धमकी दी हैं और मुझे अभी तक परेशान किया जा रहा है तथा धमकी और झूठी मनगढ़ंत कहानी बता कर मुझे फसाने की साजिश की जारही हैं मुझे मानसिक प्रताड़ना कर हम सब को परेशान किया जा रहा है।
लेकिन अजीत कुमार शर्मा (पिंटू शर्मा) पिता महेंद्र द्वारा 21/07/2022 को पुनः धमकी दी गई हैं कि मेरा तो काम हो गया किंतु मैं पुलिस अधीक्षक के यहां तुम्हारे व पुलिस वालों के ऊपर शिकायत कर दिया हूं तुम मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे न तुम न पुलिस अब मैं तुमको जहां पाऊंगा मारूंगा क्या कर लोगे तुम्हारे लड़के का बदनामी कर दूंगा जिससे मैं काफी भयभीत हूं।