@महासमुंद
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में महासमुंद जिले के किसानों फसल बीमा का क्लेम नहीं मिला था किसान क्लेम के लिए अब इंश्योरेंस कंपनी बैंक ,कृषि विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने मजबूर थे फिर किसानों ने किसान नेता अशवन्त तुषार साहू से मिलकर अपनी समस्या का बताया |
21 अप्रैल 2022 को किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने किसानों के साथ मिलकर डिप्टी कलेक्टर डॉ नेहा कपूर से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा तब जाकर आज अगस्त महीने में महासमुंद जिला के सभी किसानों के खाते पर फसल बीमा का पैसा आना शुरू हो गए हैं जिससे सभी किसान खुश होकर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू का बहुत बहुत धन्यवाद व उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया और उन्हें गुलदस्ता ,फुल पहना कर स्वागत किया |
रामकुमार ध्रुव, रमेश मिश्रा ,शंकर लाल पटेल ,सुरेंद्र विश्वकर्मा, भेवाराम निषाद, महेंद्र सिंह ठाकुर, निगम निषाद, रमेश कुमार चौधरी, जनक साहू व अन्य किसान साथी गण उपस्थित रहे।