@छत्तीसगढ़
जन्माष्टमी का बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि, काफी धूम-धाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है। लोग काफी विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं और उत्सव मनाते हैं। आज दक्षिण पाटन के ग्राम सुरपा में कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
यादव समाज द्वारा गांव में ज्योति शोभायात्रा निकाली गई
जय श्री कृष्ण के जयकारे के साथ गांव में ज्योति शोभायात्रा निकल कर गली मोहल्लों में मटकी फोड़ी गई। यह शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ बड़े ही धूम धाम से निकली गयी श्री कृष्ण के जयकारे गली मोहल्ले गूंज उठा शोभायात्रा में बच्चे,युवा, बुजुर्ग, महिलाओं व ग्रामवासी बड़े ही उत्साह से शामिल हुए
इस अवसर पर यादव रुद्रनाथ नारंग सेक्टर प्रभारी,रूपचंद देवांगन ईकाई अध्यक्ष, संतोष देवांगन बूथ अध्यक्ष, श्यामू राम यादव सर्किल प्रचार मंत्री रेखा बाई साव सरपंच सुरपा गिरजा यादव(अध्यक्ष)शैलेद्री यादव ललिता यादव अंकलहू राम यादव पाली सरपंच देवानंद देवांगन मोरध्वज ठाकुर पूर्व सैनिक मुन्ना ठाकुर गुरुदयाल यादव गिरधर यादव हरिहर यादव(सचिव) मुरली यादव परदेशी राम यादव पुरुषोत्तम यादव केशव यादव रेखराम धनकर नागेश्वर यादव चंदहास मोरिया भुनेश्वर नारंग मनोहर यादव भागवत साहु होरीलाल यादव शिव प्रसाद यादव तिहारु देवांगन नंदू यादव एवं सम्पूर्ण यादव समाज व समस्त ग्रामवासी सुरपा शामिल हुए।