CG :- सामाजिक समरसता से ही समाज एवं देश का विकास संभव - गौरीशंकर अग्रवाल...-

CG :- सामाजिक समरसता से ही समाज एवं देश का विकास संभव - गौरीशंकर अग्रवाल...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बलौदाबाजार//पीयुष कुमार।।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम बम्हनी में समस्त आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज द्वारा आयोजित चक स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । सर्वप्रथम उन्होंने आदिवासी समाज के प्रसिद्ध देव बुढ़ा देव का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख समृद्धि एवं आदिवासी भाइयों के खुशहाली के लिए कामना की। श्री अग्रवाल ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता से ही समाज एवं देश का विकास संभव है । आदिवासी भाइयो को समाज के विकास के लिये एक जुट होकर आगे आने की आवश्यकता है, आदिवासी समाज ही भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को आगे बढ़ाने का काम करती है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी समाज का मान रखते हुए श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को देश का सर्वोच्च पद महामहिम राष्ट्रपति पद से विभूषित किया । उन्होंने अपने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से दलितों एवं शोषितों को सशक्त बनाने का काम किया है । इस अवसर पर नेतराम ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष आदिवासी सेना, जयपाल सिंह ठाकुर प्रदेश संरक्षक, दिनु नेताम प्रदेश अध्यक्ष, संतराम ध्रुव प्रदेश महासचिव, मनोज मरकाम प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, मंडल अध्यक्ष संडी महेन्द्र कुमार साहू, किसान मोर्चा जिला मंत्री ओंकेश्वर वर्मा, कुसुमलता तुकाराम ध्रुव जनपद सदस्य, खेदूराम डहरिया जनपद सदस्य, काशीराम ध्रुव जिलाध्यक्ष, बीएस ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष, राजा ध्रुव, समोखन ध्रुव, विजेंद्र मरकाम, महामंत्री डागेश्वर वर्मा, विजय कोसले, राजेश बल्लू वर्मा, दौलत यादव, खिलेश्वर धृतलहरे, उमेश यादव, इन्द्रमणि साहू, संतदास पटेल, हरिशंकर निषाद, मोहन निषाद, उदेराम साहू, सहित आदिवासी समाज के ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
To Top