@छत्तीसगढ़
भाजपा मंडल संडी का नियमित मासिक बैठक भाजपा कार्यालय संडी बंगला में मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू के अध्यक्षता में आयोजित किया गया । बैठक को संबोधित करते हुये भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अजय राव, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने कहा कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आम जनता को ठगने एवं छलने की पुरानी आदत है । अब वह युवा बेरोजगारों को रोजगार देने का झूठा नाटक कर उनके साथ धोखा कर रही है । बैठक में 05 अगस्त को विधानसभा स्तरीय कसडोल में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव एवं आगामी 15 अगस्त के लिए गांव गांव तिरंगा, घर घर तिरंगा कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार किया गया । बैठक का संचालन मंडल महामंत्री पप्पू वर्मा द्वारा किया गया । बैठक के अंत मे किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी के पिताजी, वरिष्ठ भाजपा नेता डोमार पटेल के भतीजा एवं भाजपा कार्यकर्ता वेदराम साहू के माताजी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया । इस अवसर मंडल उपाध्यक्ष राजू बंजारे, वरिष्ठ मंडल मंत्री कृतराम वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु, श्यामू साहू, ओमप्रकाश वर्मा, जगत फेकर, भगत वर्मा, लीलाधर साहू, जयभारत कन्नौजे, हिमांशु वर्मा, महिला मोर्चा मंत्री मधु वर्मा, जनक वर्मा, शरत पटेल, अशोक साहू, सालिक साहू, कमलनारायण साहू, गोपाला वर्मा, डोमार पटेल, खिलेन्द्र साहू, तोरन साहू, संतदास पटेल, मोतिदास पटेल, दिलीप यादव, केजराम महेश्वर, सुरेन्द्र वर्मा, चैतूराम धृतलहरे, किशन मनहरे, विद्या शर्मा, देवकुमार वर्मा, हेवन सागर, वेदप्रकाश वर्मा, डागेश्वर वर्मा, नारद साहू, रेवाराम चतुर्वेदी, रवि साहू उपस्थित थे।