CG :- बेरोजगारी को लेकर संडी मंडल के कार्यकर्ताओं ने रायपुर में जमकर हल्ला बोला...-

CG :- बेरोजगारी को लेकर संडी मंडल के कार्यकर्ताओं ने रायपुर में जमकर हल्ला बोला...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर
रोजगार एवं युवाओं को 25 रु बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के लाखों भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा मंडल संडी के कार्यकर्ताओं ने भी मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु के साथ रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करते हुये कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला । भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा एवं मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि कांग्रेस लगातार लोगों को भटकाने और भरमाने का काम कर रही है । युवाओं को भी इन्होंने लोकलुभावन सपनें दिखाकर रोजगार तो दूर 2500 रु बेरोजगारी भत्ता देने में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असफल रहें है । रायपुर में युवाओं की फौज को देखकर लगता है कि अब वह दिन दूर नही जब युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को निस्तनाबूत कर देगी । घेराव में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, शम्भूसिंह डहरिया, ओंकेश्वर वर्मा, राजू बंजारे, कृतराम वर्मा, भीष्मदेव सोनवानी, पप्पू वर्मा, विजय कोशले, खिलेश्वर धृतलहरे, लीलाधर साहू, हिमांशु वर्मा, मुकेश साहू, श्यामू साहू, हुलाश वर्मा, दौलत यादव, बल्लू वर्मा, खिलेंद्र साहू, आशीष वर्मा, रामेश्वर धीवर, ओमप्रकाश वर्मा, वंशराज कोशले, जयभारत कन्नौजे, दीपक कमल, शिवा मनहरे, तोरन साहू, हरबंश मिरी, पंचराम वर्मा, प्रेमलाल वर्मा, गोपाला वर्मा, सुधेराम वर्मा, चोखेलाल साहू, गोरेलाल यादव, पंचराम सायतोड़े, बालमुकुंद यादव, अभिराम साहू, इन्द्रमणि साहू, बिष्णु पटेल, नाथूराम वर्मा, सालिक साहू, प्रमोद वर्मा, डागेश्वर वर्मा, भानसिंह ध्रुव, महेन्द्र यदु, संतदास पटेल, विक्की चन्द्राकर, नंदू चन्द्राकर, डुलेश्वर वर्मा, विशाल चन्द्राकर, खेमराज साहू, चंद्रभान वर्मा, शिव साहू, धर्मेन्द्र चन्द्राकर, शिवप्रसाद वर्मा, तोलाराम साहू, भगत वर्मा, तरुण वर्मा, डिगेश साहू, रामगोपाल साहू, जगदेव साहू, कमलनारायण साहू, डिलेश्वर यादव, जयंत कुर्रे, शरत पटेल, अशोक साहू, संतराम साहू, मौजीराम वर्मा, दिलीप साहू, अशोक वर्मा, राजूराम साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
To Top