@छत्तीसगढ़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् फार्माविजन आयाम के सोसल मीडिया संयोजक लिलेश साहू ने छात्रसंघ चुनाव की मांग उठाते हुए कहा है कि 2016 के बाद से छात्रसंघ चुनाव नही हुआ है,छात्र संघ चुनाव जब होते हैं तब समाज में नेतृत्व करने वाले उत्पन्न होते हैं,नए नेतृत्व पैदा होंगे और विद्यार्थी अपने समाज की समस्याओं को लेकर कॉलेज कैंपस से आवाज उठाना शुरू करेंगे।
साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की त्रासदी लगभग समाप्त हो गई है,सभी शैक्षणिक संस्थान प्रारंभ् कर दी गई है,प्रदेश में विगत छह वर्ष से चुनाव प्रक्रिया लंबित है।छात्र संघ चुनाव से युवा विद्यार्थियों के मन में लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों को सीखने-समझने की व्यावहारिक दृष्टि विकसित होती है और ऐसे युवा भविष्य में समाज जीवन के विभिन्न् क्षेत्रो में सफल नेतृत्व करते हैं।
प्रदेश में पिछले 6 सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए हैं,पिछले 2 साल कोरोना संक्रमण के कारण भी एजुकेशन सेक्टर प्रभावित रहा,वहीं इस साल स्थितियां सामान्य है,ऐसे में जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव हो,इतने सालों तक छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ,लगता है कि कांग्रेस सरकार चुनाव कराने के लिए डर रही है,प्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थानो,विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सरकार को प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ चुनाव करना चाहिए।