स्कूली बच्चों के साथ समाजसेवी नें लगाए 50 पौधे...

स्कूली बच्चों के साथ समाजसेवी नें लगाए 50 पौधे...

@छत्तीसगढ़||
जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ज सांकरा जगन्नाथपुर कमरछठ त्यौहार के इस पावन पर्व पर ग्राम साकरा के स्कूल में कुल 50 प्लांट लगाए, आम के 5 प्लांट, नीम के 1 प्लांट, अशोक के 44प्लांट लगाए गए. जिसमें मुकेश देशमुख ,सागर देशमुख, मनीष देशमुख, बंधु राम ठाकुर व विनीता कुरेशिया के नेतृत्व में यह वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ।

जिसमें पीरिद के छात्र युवराज डामन, राजू ,डेविड ,ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साकरा के भी छात्रों ने इस वृक्षारोपण कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
To Top