शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीरिद के बच्चों नें 15 अगस्त के मौके पर लगाए 40 पौधे...

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीरिद के बच्चों नें 15 अगस्त के मौके पर लगाए 40 पौधे...

@छत्तीसगढ़//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीरिद के बच्चों द्वारा 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण के बाद उन्हें एक-एक आम का पौधा वितरित किया गया व उसके देखभाल की जिम्मेदारी निभानें का वचन लिया गया, जिसमें सागर देशमुख ,मुकेश देशमुख, मनीष देशमुख, टूकेश देशमुख, अग्रवाल सर, दुग्गी पटेल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में कुल 40 आम के पौधे वितरित किए गए।

To Top