@छत्तीसगढ़
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने खूब बारिश में छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा छात्रों के साथ मारपीट का मामला और अवैध वसूली मानसिक प्रताड़ित संबंधित मामलों के छात्रों को न्याय दिलाने के लिए महाविद्यालय का घेराव किया एनएसयूआई के नेताओं ने विद्यालय प्रशासन से डॉक्टर पल्लवी शुक्ला के खिलाफ कड़ी एक्शन लेते हुए उसको तुरन्त कार्यभार से मुक्त किया गया और आगे से किसी भी कर्मचारी द्वारा छात्रा के साथ मारपीट नहीं सहेंगे ऐसा एन अस यूएई के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा और यह भी कहा कि जिन छात्राओं साथ मारपीट हुआ है मानसिक प्रताड़ना हुई है उनको धमकी मिल रही है उसके खिलाफ थाने में एक छात्रों की सुरक्षा के लिए ज्ञापन भी दिया गया और हमारी मांगे पूरी करो एनएसआई के नेताओं ने अपनी बात सासन और कॉलेज के सामने रखी जिसमे लोकेन्द्र लक्क़ी सिन्हा जिला नेतृत्व डोमेन्द्र साहसी ब्लॉक के नेतृत्व मे देवेन्द्र कुमार साहू,राजा सादिक खान रजक देवेश राठौड़ साजन पटेल विनोद टावरी फिरोज कुरेशी , विक्की अली भूपत देशमुख ललित कुमार अशफाक सिद्धकी विनोद कुमार क्षितिज मिश्रा इंद्रजीत कुमार ऐश्वर्या साहू विग्नेश्वरी मनीष राणा धनेश साहू सादिक खान महेंद्र शास्त्री , जितेंद्र पांडे शुभम यादव अविनाश यादव वैभव शर्मा शेष यादव सरोज, कोमा,पूजा साहू राहुल कुमार गौरव गुप्ता के साथ सैकड़ों nsui के कार्यकर्ता उपस्थित होकर और साक्षी कॉलेज महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा और छात्र को न्याय दिलाने में सफल रहा।