@छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत सिसदेवरी के वार्ड क्रमांक 01 गोड़ पारा एवं झलरिया पारा में विगत एक माह से ट्रांसफार्मर तथा लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान है । वार्ड की एकमात्र बोरिंग में गंदा पानी निकल रहा है । स्कूल चौक ट्रांसफार्मर से नल जल योजना का कनेक्शन भी लो वोल्टेज की समस्या के चलते ठप्प पड़ी है इस कारण ग्रामीणों को शुद्ध पानी के बजाय बोरिंग के गंदे पानी को ही पीना पड़ रहा है । बरसात के कारण अनेक मौसमी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है । इन्ही सब कारणों से बौखलाये सिसदेवरी के लगभग 50 ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में संडी बिजली दफ्तर की घेराबंदी कर कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने कहा की स्कूल चौक ट्रांसफार्मर को सुधारकर झलरिया पारा में अतिशीघ्र नया ट्रांसफार्मर नही लगाया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन कर सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य हो जायेगी । इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष राजू बंजारे, सरपंच श्रीमती रत्नी ध्रुव, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी नंदू चन्द्राकर, युवा मोर्चा शक्तिकेन्द्र प्रभारी विक्की चन्द्राकर, सोहन यादव, महावीर ध्रुव, लेखराम साहू, प्रेम साहू, राजू कुमार, अरविंद कन्नौजे, रामचंद यादव, अजय यादव , रविलाल, बबला साहू, शत्रुहन यादव, गणेश्वर, योगेश सेन, श्रीमती विजयलक्ष्मी साहू, लता, चमारिन, बिंदा, पार्वती, सेवती, प्रतिमा, सरस्वती, कुंवरिया, आसीन, सुमित्रा, कुमेलिन, रामप्यारी, लक्ष्मी, तुलसी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे ।