CG :- पिता की आज्ञा का पालन करने का संदेश देती है रामचरितमानस :- महेन्द्र साहू...!!!

CG :- पिता की आज्ञा का पालन करने का संदेश देती है रामचरितमानस :- महेन्द्र साहू...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़
देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के शयन में चले जाने के बाद पूरे संसार मे महादेव की कृपादृष्टि बरसने लगती है । सावन का महीना लगते ही पूरा देश भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूब जाता है ।  कोई भोलेबाबा को जल चढ़ाने के कोसो दूर पैदल चलता है, कोई एक माह उपवास रखकर पूजा आराधना करता है तो कोई रामचरितमानस मानस गान के माध्यम से भक्ति भावना करता है । इसी कड़ी में ग्राम गिर्रा में भी नवदुर्गा मानस परिवार द्वारा सावन महीने में हारमोनियम, तबला, आर्गन, झुमकी, मजीरा वाद्ययंत्रों के साथ रामचरितमानस गान कर लोगों को भक्ति का संदेश दे रही है । भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष एवं नवदुर्गा मानस परिवार के ब्याख्याकार महेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि रामचरितमानस पिता की आज्ञा का पालन करने का संदेश देती है । माता की इच्छा का सम्मान करने के लिये श्रीराम 14 वर्ष का वनवास खुशी से स्वीकार कर लेते है । श्री साहू ने आगे कहा परमात्मा सभी को एक ही मिट्टी से बनाते है बस कोई अंदर से खूबसूरत होता है तो कोई बाहर से । भोलेनाथ हम सभी को विनम्रता का भाव सिखाती है । जिस प्रकार से तूफान आने पर सूखा एवं बड़े पेंड टूट कर बिखर जाते है लेकिन छोटे एवं झुके हुये पेंड के ऊपर से तूफान गुजर जाती है उसको कोई नुकसान नही होता ठीक उसी प्रकार जो ब्यक्ति विनम्रता से जितना नीचे झुकता है वह उतना ही ऊपर उठता है । इस अवसर पर रामायण समिति के सदस्य वीरेन्द्र साहू, लता वर्मा, शिव कुमार साहू, गणेश चन्द्राकर, सहोदरा वर्मा, लीलाधर साहू, आशीष साहू, जीवन साहू, पंकज साहू, अमन साहू, रूपेश साहू, मुटाना ध्रुव, विशाल चन्द्राकर, मोहन चन्द्राकर, जगमोहन चन्द्राकर, पुनिराम धीवर, सरिता साहू, पुष्पा चन्द्राकर, पूर्णिमा चन्द्राकर सहित भक्तजन उपस्थित थे ।
To Top