@छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने 25 जुलाई से 29 जुलाई तक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के हड़ताल के समर्थन देने का ऐलान किया है इसी कड़ी में आज कोंडागांव में सभी कर्मचारी अधिकारी का मीटिंग लिया गया सभी कर्मचारी अधिकारी हड़ताल के समर्थन में सहमति जताई इससे कोंडागांव के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित होंगे साथ ही प्रदेश के 15000 स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी हड़ताल में रहेंगे साथ ही प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता ने कहा कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को लगने वाले प्रीकॉशन डोज के महा अभियान पर भारी असर पड़ेगा लाखो लोगो को लगने वाले प्रिकासन डोज समय पर नहीं लगने से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ेगी साथ ही ,हड़ताल में चले जाने से शासन को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है |इस सम्बंध में प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने कहा कि लंबित महंगाई भत्ता की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन सरकार इस विषय पर गम्भीर नही है जिसकी वजह से प्रदेश के 15000 स्वास्थ्य कर्मचारी,साथ ही सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा जी के नेतृत्व में 25 से 29 जुलाई तक हड़ताल में रहने का निर्णय लिया है जिससे स्वास्थ्य विभाग में प्रभावित होंगे कोविड टीकाकरण सबसे,रूटीन टीकाकरण, एन सी डी कार्यक्रम,अभी वर्तमान में चल रहे जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा ,साथ ही लोगो को मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए भटकना पड़ सकता है, कोरोना जैसे भयंकर महामारी से इन्ही स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा जान जोखिम में डाल कर जनता की सेवा किया गया अब इन्ही कर्मचारियों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है,जिससे कर्मचारी शासन से नाराज होते दिखाई पड़ रही है जिससे प्रदेश के जनता को भी असुविधाओं का सामने करना पड़ सकता है क्योंकि सभी सरकारी कर्मचारी हड़ताल में होने की वजह से सभी विभाग के दफ्तर बंद रहेंगे।
उक्त जानकारी प्रदेश आई टी सेल प्रभारी सुरेश पटेल जी व आई टी सेल सह प्रभारी संतलाल साहू ने दी है।