जिले के हजारों लोगों ने मोबाइल ऐप डाउनलोड कर इन्वेस्टमेंट किया, शुरू में पैसे आते रहे 3 जून से हुवा बंद
सूरजपुर/जरही :-कोरोनाकाल में देश मैं सबसे बड़ा ऑनलाइन घोटाला सामने आया है यह घोटाला एक मोबाइल ऐप के जरिए किया गया इसमें घर बैठे लोगों कमाई का लालच देकर निवेश कराया और 6 महीने में ही लोगों को गाढ़ी कमाई ,लेकर बंद हो गया दिसंबर माह में दानीदाता ऐप के नाम का ऐप सामने आया एक दिन में तीन मैच हुआ करते थे जिसमें जितना भी निवेशकों द्वारा निवेश किया जाता था उसका 0.75℅ के हिसाब से कमाई का दावा कर रहा था इसमें कम से कम ₹500 निवेश करना था अधिकतम लाखों रुपए तक इसमें निवेश 7 दिन पहले तक सब चल रहा था लेकिन 28 माई को बंद हो गया।
क्या है दानिदाता ऐप्प:-
यह दानिदाता ऐप्प द्वारा यह कहा जाता था कि यह ऐप्प एक ऑनलाइन फुटबॉल बेटिंग एप जिसमें लोगों ने फायदे के वजह से इसमें बहुत सारे पैसे अपने निवेश कीये है । भारत में दिसंबर 2021 को आया था यह एप्प्स और यह एप्स ऑनलाइन फुटबॉल बेटिंग एप और यह कंपनी क्लेम करती थी कि यह पूरे विश्व में काम करती है और यह दानिदाता कंपनी विश्व मे बिजनेस मॉडल के रूप में काम कर रही है और यह कोई अनाधिकृत बेटिंग वेटिंग ऐप नहीं है इससे खेल ने के लिए लोग पहले अपनी आईडी बनाया करते थे उसके बाद ₹500 से दानीदाता ऐप्प में खेलाने की शुरुआत करते थे और 1 दिन में तीन ही मैच खेला जाता था, जिसमें लोगों द्वारा जितने पैसे निवेश किए गए हैं उसका 0. 75 प्रतिशत पैसे ऐप द्वारा दिया जाता है और यह ऐप रोजाना जितने भी पैसे दिए गए हैं उसका 0. 75% पैसा उनके मुनाफे में जोड़ा जाता है यह कंपनी हमेशा दावा करती थी की इसमें आप पैसे लगाएंगे तो इसमें हमेशा मुनाफा होगा और दूसरों को जोड़ने पर प्रति हेड ₹50 ऐप द्वारा दिया जाता था जिसकी वजह से निवेशक और ज्यादा लोभान्वित होकर इसमें दूसरों को जोड़ा करते थे और जिन व्यक्ति को जोड़ा गया है उनके द्वारा ज्यादा पैसे निवेश किए जाएंगे तो उसका भी कुछ प्रतिशत जोड़ने वालों को भी दिया जाता था।
प्रति दिन के हिसाब से कमाई का दावा था इससे आसानी से लोग झांसी में आए:-
दानी दाता ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन कर आईडी बनानी होती थी इसी रेफरल द्वारा इस पर रजिस्ट्रेशन करवाया जाता था रेफरल को इसका कमीशन दिया जाता था इसके बाद 3 दिन तक करीब 12 प्रति दिन के हिसाब से अरनिंग देता था दानिदाता ऐप्प में 500 से लेकर लाखों रुपए तक के रिचार्ज करने होते थे रिचार्ज के अनुसार ही उपभोक्ताओं को प्रति दिन की कमाई दी जाती थी कमाई को अपने अकाउंट में डालने की सुविधा भी दी गई थी फिर इसमें 500 का रिचार्ज निवेश माना जाता था इसके बाद ₹5 प्रति मैच के हिसाब से रुपयों की कमाई दी जाती थी निवेश करने वाले प्रतिदिन 100 ,200 की कमाई होती थी। इस तरह एक माह में ₹450 से 3000 रुपयों तक की कमाई होती थी। ₹500 होने पर राशि निकालने की सुविधा थी इस कमाई पर 10℅ टैक्स काटा जाता था इसके अलावा दो मेंबर जोड़ने पर ₹100 बोनस के दिए जाते थे इसके अलावा अन्य स्कीम के जरिए भी अलग से बोनस दिया जाता था, ऐप में फोन पर रेजरपे प्लेटफॉर्म के माध्यम से भुगतान लेते थे।
दिसंबर में लांच हुआ था दानिदाता ऐप्प :-
जरही - भटगांव के निवेश करता द्वारा बताया कि दिसंबर में प्ले स्टोर पर ऐप आया था। इससे ऑनलाइन बिजनेस बताकर झांसा दिया निवेश करने वालों को 500 के निवेश पर ₹12 प्रतिदिन और 6000 लोगों को 30 दिन में रुपए दोगुने कर दिए जाएंगे विश्वास जमाने के लिए कई निवेशकों को दुख नहीं रखा वापस भी की गई 28 मई से पैसों की निकासी बंद कर दी गई इस ऐप में नोटिस जारी कर अपने निवेश कर्ताओं को सूचना दी कि 28 मई को सरवर सही होने पर भुगतान सब के खातों में आ जाएगा इसी बीच 3 जून को ऐप बंद कर दिया गया और 4 जून को प्ले स्टोर से भी हटाया गया
प्ले स्टोर पर टॉप 1 कैटेगरी में था ऐप:-
दानी दाता ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री बिजनेस के टॉप 1 कैटेगरी में शामिल था इसलिए लोगों ने भी इस ऐप पर विश्वास है 10 लाख से अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर रखा था दानी दाता वाले सिर्फ टेलीग्राम के जरिए ही लोगों से जुड़ते थे इस पर भी लोगों को कि शिकायतों का निराकरण करते थे अब बंद होने के बाद ट्विटर पर तानी दाता एसकेएम ट्रेंड हुआ था इस पर लोगों ने लिखा की दानी दाता है अपने जैसी भड़गांव से ही ₹100000000 से अधिक का घोटाला किया इसे 2022 का सबसे बड़ा स्कैम भी करार दिया जा सकते है लोगों ने इस घोटाले के बारे में लोग मांग कर रहे हैं कि उनका निवेश किया गया पैसा वापस दिलवाया जाए।
युवा और बेरोजगार इसमें सक्रिय थे:-
सूरजपुर जिले के युवा और बेरोजगार सभी इस दानीदाता ऐप में अपने पैसे को निवेश किए थे ।लेकिन यह दानिदाता ऐप स्कैम कर उनके लाखों रुपए को भाग चुकी है और उनसे संपर्क कर पाना मुश्किल हो चुका है और उनसे बात करने के लिए भी कोई भी संपर्क नहीं हो पा रही सूरजपुर के युवा और बेरोजगार सभी सदमे में है और अपने पैसों को वापस लाने की मांग कर रहे हैं,सूरजपुर जिले के भटगांव -जरही के निवासी सभी खुद को ठगा महसूस कर रहे है।
बंद होने बाद टेलीग्राम चैनेल का नाम भी हुआ परिवर्तित:-
यह दानिदाता ऐप्प 3 जून को बंद करदिया गया और गूगल प्ले स्टोर से भी हटा दिया गया था और बंद होने के बाद जब निवेशकों ने दानिदाता के कर्म चारियो से बात करने का सोचा तो टेलीग्राम के माध्यम से बात हुआ करती थी लेकिन टेलीग्राम में दानिदाता ऐप्प बना टेसि गेम्स ऐप्प लेकिन जब 4 जून को निवेशकों को लगा कि हमको ठगा गया है और टेलीग्राम में निवेशक मैसेज करने लगे तो टेसी गेम्स ऐप्प चैनेल को भी बंद करदिया गया।