@संडी
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के आव्हान पर चलाए जा रहे कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्य विस्तार योजना के तहत भाजपा मंडल संडी के अंतर्गत आने वाले ग्राम जारा शक्ति केंद्र में पहुंचकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने उपस्थित बूथ समिति के सदस्य, महिला स्व. सहायता समूह के सदस्य सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाये जा रहे अनेक लोककल्याणकारी योजना के हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से युद्ध का बिगुल बजता है तो सैनिकों की छुट्टियां रद्द हो जाती है और सैनिक देश की सीमा में अपने वतन की रक्षा खातिर जान की बाजी लगा देते है ठीक उसी प्रकार जब चुनाव का बिगुल बजता है तो बूथ का अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की झंडे की रक्षा करने के लिये अपना सबकुछ दांव में लगा देता है । भारतीय जनता पार्टी जब सत्ता में आती है तो अपने वादों को पूरा करते हुए गांव, गरीब, किसान के हित में काम करती है । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का कार्यकाल इस बात का उदाहरण है । अभी वर्तमान में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार अपने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम कर रही, किसान समृद्ध हो रहे है, युवाओं में देश प्रेम की भावना पैदा हो रही है । इतना ही नही नरेन्द्र मोदी की नीति से विदेशों में भी भारत देश का मान सम्मान बढ़ा है । वही कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठे वादे कर सत्ता के अहंकार में छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने और छलने का काम कर रही है । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, मंडल अध्यक्ष संडी महेन्द्र साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोहणी साहू, मंडल उपाध्यक्ष राजू बंजारे, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंडल संयोजक सुधेराम वर्मा, जारा शक्तिकेंद्र संयोजक प्रेमलाल सेन, सहसंयोजक संतराम साहू, बूथ अध्यक्ष तारेश परगनिहा, बुधराम वर्मा, पंचराम डहरिया, कार्तिक देवांगन, महिला मोर्चा मंत्री श्रीमती मधु वर्मा, आशीष वर्मा, हिमांशु जायसवाल, प्रमोद तिवारी, जनेंद्र वर्मा, भोला निर्मलकर, ईरेंद्र देवांगन, बुधे पटेल, सुनहर साहू, राजू साहू, विमला सागर, निर्मला तिवारी, हेमीन देवांगन, सोनिया ध्रुव, उर्मिला वर्मा, कांति वर्मा, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण एवं आम नागरिक उपस्थित थे ।