@भिलाई
योग प्राचीन भारत का वह ज्ञान है जिसे आज पूरा विश्व प्रयोग करता है। भारत सरकार भी योग के प्रति जागरूकता और उसके महत्व और लाभ को जन जन तक पहुचाने का प्रयास कर रही है। इस प्रयास में अपना योगदान देते हुए एनएसएस बीआईटी दुर्ग ने योगा सत्र का आयोजन किया ।
योगा सत्र का यह कार्यक्रम 12 मई को ऑनलाइन मोड में गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया गया था। प्रतिभागियों ने अपने-अपने घरों से वेबिनार में शामिल होकर योगा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों के लिए योग प्रशिक्षक के रूप में बीआईटी दुर्ग के वर्तमान मैकेनिकल इंजीनियरिंग (आठवा सेमेस्टर) के छात्र, प्रतीक साहू थे। प्रतीक छत्तीसगढ़ राज्य योग आसन प्रतियोगिता और योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2020 के विजेता है। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षक के साथ साथ उनके द्वारा दिये गए निर्देशानुसार योग किया। सत्र में गर्मी के इन दिनों में हमारे शरीर को बुखार और लू के प्रति प्रतिरोधक एवं मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए बताया गया।
यह कार्यक्रम डाॅ. अरुण अरोरा (संचालक बीआईटी, दुर्ग), डाॅ. एम के गुप्ता (प्रचार्य बीआईटी, दुर्ग), एवं एनएसएस बीआईटी दुर्ग के कार्यक्रम अधिकारी, डाॅ. शबाना नाज़ सिद्दीकी और श्री अभिजीत लाल के निर्देशन में किया गया। स्वयंसेवक सोनल, आशी, अरिन, अनुभव, पलक, ऋषभ, अंकित और लितेश ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु कार्य किया।